Congress प्रवक्ता बोले- `हमने इस सरकार को 8 फीसदी ग्रोथ रेट दिया, और इस सरकार ने उसे ध्वस्त किया`
Aug 31, 2023, 19:16 PM IST
इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक थोड़ी देर में मुंबई में शुरू होने वाली है। ...नारे तो लीक हो गए..लेकिन ख़बर भी लीक हुई है। वो ये है कि मोदी को हराएंगे, पर नेता नहीं बताएंगे...चेहरा नहीं दिखाएंगे। ..क्योंकि इसी पर पेच फंस गया है। लेकिन दावेदारों को कौन रोक सकता है?..आज भी मुंबई में होटल के बाहर नीतीश कुमार की बतौर पीएम इन वेटिंग ब्रांडिंग किये जाने के पोस्टर दिखे।