कांग्रेस प्रवक्ता का BJP को जवाब, `भूपेश बघेल और कांग्रेस ईमानदारी की सरकार चलाते हैं`
Nov 07, 2023, 19:06 PM IST
महादेव के नाम पर देश और विदेश में घोटाले हो रहे हैं. महादेव बेटिंग ऐप मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ चुनाव में महादेव ऐप केस बड़ा मुद्दा बन गया है. वहीं पीएम मोदी ने ऐप को लेकर सीएम बघेल को घेर लिया है. मोदी ने कहा है इन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया है. सब जानते हैं 30 टके कक्का, खुलेआम सट्टा'. इसके साथ ही सीएम बघेल ने भी आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये पूरा मामला प्लांटेड है क्यूंकि बीजेपी चुनाव में अपनी हार मान चुकी है.