विपक्षी बैठक में Congress के बिगड़ी AAP की बात ! केजरीवाल ने छेड़ा अध्यादेश का राग
Jun 23, 2023, 18:03 PM IST
Opposition Unity Meeting: बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई है. इस बैठक में 2024 को लेकर मंथन किया गया है. लेकिन उमर अब्दुल्ला और अरविंद केजरीवाल ने अपनी-अपनी डिमांड पेश कर दी है. केजरीवाल ने Congress के स्टैन्ड पर नाराजगी ज़ाहिर की है.