Udaynidhi Stalin on Sanatan Dharm: सनातन के अपमान पर KC Venugopal का बयान, `सबको विचारधारा की आज़ादी`
Sep 04, 2023, 15:51 PM IST
Udaynidhi Stalin on Sanatan Dharm: डीएमके के कद्दावर नेता,तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया की तरह है इसे खत्म कर देना चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने सफाई दी है।