अमेठी और रायबरेली की सीट पर कांग्रेस का सस्पेंस अभी बरकरार
दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक हुई. कयास लगाया जा रहा था कि इस बैठक में कांग्रेस अमेठी और रायबरेली की सीट पर प्रियंका और राहुल गांधी को उतारेगी। इस बैठक में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. बड़ा अपडेट है कि 1 से 2 दिन में ये तय हो जाएगा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर फैसला होना था. लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर फैसला लेकर ऐलान कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव में दो चरण के मतदान हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के मतदान होने हैं.