भारत का संविधान अब `सेक्युलर` नहीं? अधीर रंजन का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप
Sep 20, 2023, 13:42 PM IST
Indian Constitution: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नई संसद में उन्हें संविधान की जो प्रति मिली है, उसमें ‘सोशलिस्ट और सेक्युलर’ शब्द शामिल नहीं हैं।