वडोदरा में मुस्लिम महिला को फ्लैट मिलने पर विवाद
सोनम Jun 16, 2024, 00:16 AM IST DNA: गुजरात के वडोदरा में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक मुस्लिम महिला को मकान एलॉट करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. वडोदरा के हरणी इलाके में मोटनाथ रेजिडेंसी बनाई गई थी. यहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 461 मकान बने थे. और पिछले 6-7 सालों से लोग यहां रह रहे हैं.