केदारनाथ में थार को लेकर विवाद
सोनम Jun 09, 2024, 00:56 AM IST उत्तराखंड के केदारनाथ से आई खबर की हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल यहां बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए थार गाड़ी मंगवाई गई. लेकिन बुजुर्गों के बजाय उसमें अधिकारियों के रिश्तेदार यात्रा कर रहे हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें थार गाड़ी से स्वस्थ लोग सवारी करते नजर आ रहे हैं. वाय़रल वीडियों में 3-4 स्वस्थ श्रद्धालु थार से मंदिर से मंदिर जाते नजर आ रहे हैं.