संशोधन के पीछे वक्फ की मनमानी?
Sep 10, 2024, 12:28 PM IST
वक्फ बोर्ड एक ऐसा नाम है जिसे लेकर विवाद और चर्चाओं का दौर जारी है... कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां पर वक्फ बोर्ड ने अचानक से सैकड़ों साल पुरानी किसी और की जमीन पर अपना दावा कर दिया और उस जमीन के असली मालिक को न्याय नहीं मिला. इन्ही सब विवादों और मांगों को लेकर संसद के मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया था, लेकिन भारी विरोध के बाद अब इसे JPC के पास भेज दिया गया है. अभी JPC में इस पर चर्चा ही रही है कि एक बयान ने इस मुद्दे को फिर भड़का दिया है... और बयान आया है हजारों किमी दूर से... जहां से भारत का भगोड़ा जाकिर नायक लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा.