Corona Mockdrill 2023: आज मॉकड्रिल का दूसरा दिन, कई राज्यों में कोरोना नियम फिर लागू | COVID 19
Apr 11, 2023, 08:45 AM IST
कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखते हुए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। आज कोरोना मॉकड्रिल का दूसरा दिन है। वहीं कई राज्यों में कोरोना से जुड़े नियमों को एक बार फिर लागू कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें देश में क्या हैं कोरोना के मौजूदा हालात।