Amit Shah Jammu Speech: मोदी सरकार में देश का मान, सम्मान बढ़ा- शाह
Amit Shah Jammu Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में एक रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी की 10 साल की सरकार में अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, तो वो जम्मू-कश्मीर के भाई-बहन को हुआ है. एक समय था जब पत्थरबाजी, धमाके और मनहूस साया, जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद 370 का संकट मंडरा रहा था। लेकिन आज इसे खत्म कर दिया गया है। अब युवाओं के हाथों में पत्थरों की जगह लैपटॉप हैं।