Dinhata के Atiabari Block-2 में CPIM उम्मीदवार Abdul Qayyum के घर पर हमला, TMC पर आरोप
Jul 08, 2023, 09:44 AM IST
West Bengal Election Violence 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान के बीच दक्षिण 24 परगना से हिंसा का मामला सामने आया है। Dinhata के Atiabari Block-2 में CPIM उम्मीदवार अब्दुल कयूम के घर पर हमला किया गया है। TMC कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप लगा है।