Ranchi में CPI(M) नेता Subhash Munda की हत्या पर समर्थकों में आक्रोश, की आगजनी और तोड़फोड़
Jul 27, 2023, 08:45 AM IST
Ranchi CPI(M) Leader Subhash Munda Murder: रांची में CPIM नेता सुभाष मुंडा की दर्दनाक हत्या कर दी गई। इसी सिलसिले में समर्थकों में आक्रोश है और जगह जगह आगजनी और तोड़फोड़ की है।