AAP की सदस्य आतिशी के घर जाएंगे क्राइम ब्रांच के अधिकारी मंत्री | Breaking News | BJP | Arvind Kejriwal
दिल्ली- बीजेपी पर AAP के आरोपों पर घमासान बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर बीजेपी ने AAP के आरोपों की जांच करने की मांग की थी तो वहीं अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है. कल क्राइम ब्रांच की टीम मंत्री आतिशी और सीएम केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची थी लेकिन दोनों ही अपने घरों पर नहीं मिले, जिसके बाद आज फिर क्राइम ब्रांच के अधिकारी मंत्री आतिशी के घर पहुंचने वाले हैं. दरअसल कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि 7 MLA को संपर्क किया गया, और 21 विधायकों को तोड़ने की प्लानिंग है. इस पूरे मामले में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पैसों की लालच देने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक --नोटिस के जरिए क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल और आतिशी से जानना चाहेगी कि 1- आप ने किस आधार पर अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया ? 2- आपने जो आरोप लगाया है उसमें आप के पास क्या क्या सबूत है ? 3- अगर कोई सबूत है क्राइम ब्रांच को दें, क्राइम ब्रांच उसकी जांच करेगी।