बांग्लादेश में मंदिर में मुकुट चोरी
Oct 11, 2024, 08:56 AM IST
बांग्लादेश के प्रसिद्ध काली मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है। ये मंदिर स्खीरा के श्यामनगर में मौजूद है। इस मुकुट की खासियत ये है कि इसे पीएम मोदी ने मंदिर को उपहार में दिया था। मुकुट की चोरी से भक्तों में गहरा आक्रोश है।