Odisha Train Accident: हादसे की CRS ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट, कई स्तरों पर खामियां
Jul 04, 2023, 14:16 PM IST
Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने पाया है कि हादसे की मुख्य वजह “गलत सिग्नलिंग” थी. समिति ने इस मामले में सिग्नलिंग एवं दूरसंचार (एस एंड टी) विभाग में “कई स्तरों पर चूक” को बताया गया