बिहार के सहरसा जिले में पुलिया ढह गई
सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह पंचायत में एक महत्वपूर्ण पुलिया ध्वस्त हो गई है. यह पुलिया प्राणपुर NH 17 से बलिया सिमर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित थी. पुलिया के गिरने से यह सड़क अब आवागमन के लिए बंद हो गई है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.