Cyber Fraud on Board Exams: सावधान!...फोर्ड कॉल कर देगी कंगाल
Cyber Fraud on Board Exams: हाल ही में भारत के कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं खत्म हुईं हैं, और छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जिन्हें ठगने के लिए साइबर अपराधी एक्टिव हो चुके हैं। आज जी न्यूज़ अपनी पड़ताल से साइबर अपराधियों के इसी गोरखधंधे का भंडाफोड़ करने जा रहा है। आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे साइबर फ्राड, छात्रों और उनके अभिभावकों को अपने जाल में फंसाते हैं, और कौन वो लोग है, जो इस काले खेल में उनकी मदद कर रहे हैं। जी न्यूज़ की ये पड़ताल पूरे सबूतों और तथ्यों के आधार पर है। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को साइबर ठग कॉल कर रहे हैं। साइबर ठग, कॉल करके ये झांसा दे रहे हैं कि छात्र, फेल हो गया है, और अगर उसे पास होना है तो पैसे देने पड़ेंगे। साइबर ठग, बोर्ड परीक्षा में पैसे लेकर नंबर बढ़वाने का दावा भी कर रहे हैं।