Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय का शण...टक्कर आज भीषण! जानें कहां-कहां Danger Zones? | Gujarat | Mumbai
Jun 15, 2023, 10:27 AM IST
Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय करीब आता दिखाई दे रहा है। इसके चलते मुंबई और गुजरात में NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं और अब तक 50 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें कहां-कहां आ सकता है तूफ़ान। देखें बिपरजॉय के डेंगर ज़ोन्स (Dangerr Zones) पर एक्सक्लूसिव अपडेट।