Cyclone Fengal Update: हाई अलर्ट! फेंगल तूफान का कोहराम शुरू
Nov 30, 2024, 13:44 PM IST
तूफान फेंगल का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी में दिखने लगा है। तूफान की वजह से चेन्नई और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक..तूफान फेंगल आज दोपहर उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा।