Cyclone Michaung News: दक्षिण भारत पर बरसी आसमानी `आफ़त` ! | Chennai
Dec 06, 2023, 16:12 PM IST
Cyclone Michaung Update: तूफान मिचौंग तमिलनाडु, पुदुचेरी और तेलंगाना में भारी तबाही मचाकर गुजर चुका है। लेकिन अब भी कई लोगों की जानें अटकी हुई हैं. तूफान के कारण हुई बारिश के कारण अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया है। वहीं घरों की छतों से फंसे लोगों को भारतीय वायुसेना रेस्क्यू कर रही है।