Cyclone Michaung Updates: दक्षिण भारत में चक्रवात मिचौंग का असर | Tamilnadu
Dec 04, 2023, 19:00 PM IST
Cyclone Michaung Live Updates: चक्रवात मिचौंग का दक्षिण भारत में असर हो रहा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में ज़ोरदार बारिश हुई है. वहीं खराब मौसम के कारण चेन्नई से आने-जाने वाली सभी उड़ानों की आवाजाही 4 दिसंबर 2023 को 2300 बजे तक निलंबित है। स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया 4 दिसंबर 2023 को चेन्नई से/चेन्नई के लिए किसी भी उड़ान में कन्फर्म टिकट रखने वाले अपने मेहमानों को बुकिंग पर पुनर्निर्धारण/रद्दीकरण शुल्क की एकमुश्त छूट की पेशकश करेगा।