Cyclone Michaung: तमिलनाडु में बाढ़-बारिश में डूबी गाड़ियां और सड़कें
Dec 05, 2023, 12:03 PM IST
Cyclone Michaung: तूफान मिचौंग को देखते हुए मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी और तेलंगाना में रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत के आसमान में मिचौंग ने आफत मचा रखी है..तूफान ने आने से पहले ही भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है.. चेन्नई में 80 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है..चेन्नई और उसके इलाकों में बाढ-बारिश के हालात बन गए हैं..इलाके में चारों ओर पेड़ टूटे पड़े हैं। गाड़ियों को पानी में बहने के वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट पर पानी भरा पड़ा है। इससे पहले खबर आई किअब खबर आ रही है कि दोपहर 12 बजे से पहले मिचौंग आंध्रप्रदेश तमिलनाडु के तट ले टकराएगा ओडिसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद तमिलनाडु और आंध्र के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। आईएमडी के मुताबिक 5 राज्यों में तूफान मिचौंग असर है। अब तक तबाही ने 8 लोगों की जान भी ले ली है.