पश्चिम बंगाल से बिहार तक रेमल तूफान पर अलर्ट जारी
Cyclone Remal IMD Update: चक्रवाती तूफान रेमल तेजी से पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. आज चक्रवाती तूफान के बंगाल के तट से टकराने का आशंका है. जिसके चलते बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तबाही मच सकती है. बताया जा रहा है कि करीब 102 किमी/ घंटे की रफ्तार से तूफान बंगाल के तट पर टकराएगा. वहीं तूफान रेमल को लेकर को लेकर कोस्टल एरिया में अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल के अलावा छह राज्यों में भी तूफान रेमल का असर दिख सकता है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह.