DANAPUR ED BREAKING: लालू यादव के करीबी के घर पड़ा ED का छापा
DANAPUR ED BREAKING: लालू यादव के करीबी के घर ईडी का छापा पड़ा है। ईडी ने रेत माफिया सुभाष यादव के घर पर छापा मारा है। उनके कई ठिकानों पर दानापुर ईडी की रेड चल रही है। सुभाष यादव बालू से जुड़ी ब्रोडसन कंपनी के लंबे समय पर MD रहे हैं।