Shri Krishna Janam Bhoomi Row: श्रीकृष्ण ईदगाह केस पर क्या बोल गए ओवैसी के नेता?

Dec 14, 2023, 23:06 PM IST

Shri Krishna Janam Bhoomi Row: हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी की तरह ही मथुरा में भी शाही ईदगाह मस्जिद के ASI सर्वे की मांग की थी. हिंदू पक्ष की मांग है कि शाही ईदगाह में उन हिंदू प्रतीक चिन्हों की भी तलाश की जाए जिसका उनकी तरफ से दावा किया गया, जिसके मुताबिक औरंगजेब ने केशव देव मंदिर को तोड़कर शाही ईदगाह मस्जिद बनवाई। कोर्ट के आज के फैसले के बाद हिंदू पक्ष इसे अपनी बड़ी जीत बता रहा है, हिंदू पक्ष ने कहा कि धीरे धीरे ही सही उनके सपने पूरे हो रहे हैं. दूसरी तरफ मस्जिद पक्ष से जुड़े लोग इसे 1991 प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का उल्लंघन बता रहे हैं. हिंदू पक्ष की कोशिश को 1991 के एक्ट का कत्ल कह रहे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि जानबूझकर पक्ष विशेष की निशानियों को मिटाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इन सबके बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि कोर्ट ने आदेश दिया है तो सर्वे होना ही चाहिए. इससे सच सामने आ जाएगा. और जो सही हो उसके हक में फैसला होना चाहिए. कुल मिलाकर ज्ञानवापी की तरह सर्वे से पहले मथुरा पर भी माहौल गरमा रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link