SP के चेचेरे भाई ने बारामूला में हुई टारगेट किलिंग की दर्दनाक कहानी सुनाई
Dec 25, 2023, 00:33 AM IST
Baramulla Retired SP Murder : जम्मू कश्मीर पिछले कुछ दिनों में बढ़ी आतंकी घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने बारामूला में हमला करके जम्मू कश्मीर को दहलाने की कोशिश की है। आतंकियों ने बारमूला की मस्जिद में अजान करने पहुंचे पूर्व एसपी मोहम्मद शफी मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहम्मद शफी मीर के चाचा ने कहा कि मेरी बेटी दौड़ी दौड़ी आई और उसने कहा पापा आप बैठे हो शफी अंकल मर गए हैं।