Dawood Ibrahim Poison News: दुश्मन अज्ञात, दाऊद पर `आघात` ? | Pakistan News
Dec 18, 2023, 18:42 PM IST
Dawood Ibrahim Poison Update: पाकिस्तान में छिपे बैठे दाऊद ने कई सालों तक भारत के खिलाफ आतंक फैलाया। 1993 मुंबई बम धमाके से लेकर मुंबई में ड्रग्स और फिरौती के कारोबार तक दाऊद ने भारत के खिलाफ बड़ी साज़िशें कीं। लेकिन अब सबका हिसाब होता दिख रहा है। क्योंकि पाकिस्तान से खबर आई है कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया। पाकिस्तान में दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम अब मारा जा चुका है। दाऊद की खबर लीक न हो इसके लिए पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विसेज भी बंद होने की चर्चा है। सवाल है कि आखिर वो कौन है, जिसने दाऊद के घर में घुसकर उसे जहर दे दिया ?