Dawood Ibrahim Poisoned: दाऊद का गेम अब ओवर होने वाला है? | India Enemy | Pakistan
Mon, 18 Dec 2023-1:39 pm,
Dawood Ibrahim Poison News: क्या दाऊद का आखिरी वक्त आ गया है. क्या डॉन दाऊद अपनी आखिरी सांसे ले रहा है. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद फिलहाल पाकिस्तान के एक अस्पताल में बेहद गंभीर हालत में भर्ती है. दाऊद को कराची में ज़हर दिए जाने की खबर है और उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दाऊद को किसने मारने की कोशिश की, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान में कल इंटरनेट डाउन होने की भी खबरें आईं. क्या इसका भी दाऊद से कोई कनेक्शन हो सकता है?