DDA Action on Rat Miners: सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू करने वाले रैट माइनर्स का घर DDA ने ढहाया, बच्चों से मारपीट का भी आरोप
DDA Action on Rat Miners: कुछ महीने पहले सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलने में जिस रैट माइनर्स ने मदद की थी, उन्हीं वकील हसन के दिल्ली के खजूरी खास में बने मकान को DDA की तरफ से ध्वस्त कर दिया गया है। वकील हसन के परिवारवालों का कहना है कि दरवाजे को तोड़कर DDA की टीम उनके घर के अंदर दाखिल हुई। उनके बच्चों के साथ मारपीट की गई. बिना किसी नोटिस के पूरे घर को ढहा दिया गया। उन्हें समान तक बाहर निकालने का समय नहीं दिया गया।