DDA Action on Rat Miners: सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू करने वाले रैट माइनर्स का घर DDA ने ढहाया, बच्चों से मारपीट का भी आरोप

रुचिका कपूर Thu, 29 Feb 2024-5:14 pm,

DDA Action on Rat Miners: कुछ महीने पहले सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलने में जिस रैट माइनर्स ने मदद की थी, उन्हीं वकील हसन के दिल्ली के खजूरी खास में बने मकान को DDA की तरफ से ध्वस्त कर दिया गया है। वकील हसन के परिवारवालों का कहना है कि दरवाजे को तोड़कर DDA की टीम उनके घर के अंदर दाखिल हुई। उनके बच्चों के साथ मारपीट की गई. बिना किसी नोटिस के पूरे घर को ढहा दिया गया। उन्हें समान तक बाहर निकालने का समय नहीं दिया गया।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link