DDA से जुड़ी बड़ी खबर
Sep 13, 2024, 11:06 AM IST
DDA से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अब आप भी ले सकते हैं दिल्ली में घर। DDA फ्लैट की नीलामी कर रहा है। DDA की तरफ़ से कई तरह के फ़्लैटों की नीलामी की जा रही है, जिनमें पेंटहाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी, और एमआईजी फ़्लैट शामिल हैं. विस्तार से जानें पूरी खबर।