शिव मंदिर के मलबे से निकल रहे शव
Aug 17, 2023, 14:03 PM IST
शिमला में जो आपदा आई है... क्या ये प्राकृतिक है या फिर मानव निर्मित है.. इसपर जबरदस्त चर्चा हो रही है...मंगलवार शाम करीब चार बजे डरावना Land Slide हुआ, जिसके बाद एक साथ कई इमारतें, ताश के पत्तों की तरह ढह गईं, इस Land Slide में दो लोगों की मौत हो गई है । जिस वक्त Land Slide हुआ, उसे देखकर लोगों की चीखें निकल गईं..