दिल्ली के Jamia इलाके में 2 बच्चों का शव बक्से में मिला, परिजनों ने जताया हत्या का शक | BREAKING
Jun 07, 2023, 09:01 AM IST
Delhi Jamia Case: दिल्ली के जामिया इलाके से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। 2 बच्चों का शव बक्से में मिला है और परिजनों ने हत्या का शक जताया है। बच्चे काफी देर से लापता थे और तलाश के बाद बच्चों को बक्से में पाया गया। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला।