दीपक चौरसिया ने पाकिस्तानी नेता को लगाई डांट
Nov 21, 2023, 21:21 PM IST
पाकिस्तान ने इस बार भी जमकर तहज़ीब की बाउंड्री पार की। भारत से जलन में पहले तो टॉस पर सवाल उठाए। फिर वर्ल्ड कप को फिक्स बता दिया। उसके एक्सपर्ट को बॉल में चिप दिखाई दे रही थी। इतनी जलन से भी पाकिस्तानियों का मन नहीं भरा, तो सेमीफाइनल और फिर फ़ाइनल में भारत के हारने की दुआएं पढ़ी गईं। भारत ने 10 मैच जीते, बस फ़ाइनल में हार गया। तो अब पाकिस्तान में इसकी खुशियां मनाई जा रही हैं। इसे कुदरत का निज़ाम बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि काफ़िरों का तो यही अंजाम होना था।