दीपक चौरसिया ने Pakistani गेस्ट को लताड़-आप दहशतगर्द नंबर-1 है।
Sep 15, 2023, 19:16 PM IST
Taal Thok Ke: अनंतनाग में सरहद पार से भेजे गए आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए वीरों को पूरा देश नमन कर रहा है...आज कर्नल मनप्रीत सिंह को मोहाली में और मेजर आशीष ढौंचक को पानीपत में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई...इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट को भी पूरे राजकीय सम्मान के साथ बडगाम में सुपुर्दे ख़ाक किया गया था...जबकि चौथे शहीद जवान के बारे में अभी पूरी जानकारी मिलनी बाकी है..देश ने अपने चार पराक्रमी वीर जरूर खोए हैं...लेकिन इस शहादत से आतंकवाद और सरहद पार से की जा रही साजिशों के सफाए के खिलाफ देश के कोने कोने में हौसला और ज्यादा मजबूत हुआ है.