कतर में 8 भारतीयों की रिहाई पर क्या बोले दीपक वोहरा?
Feb 12, 2024, 11:24 AM IST
कतर में भारत सरकार को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. कतर में फांसी की सजा पाने वाले आठ भारतीय रिहा हो गए हैं. रिहा होने के बाद 8 में से 7 लोग भारत में आ गए हैं. देखें इन 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई पर दीपक वोहरा ने क्या कहा?