`डीपफेक पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती`- पीएम
Dec 13, 2023, 09:15 AM IST
पीएम मोदी ने आगाह किया कि AI में भारत के तकनीकी क्रान्ति ला सकता है साथ ही ये, लेकिन इसे सावधानी के साथ अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि AI 21 वीं सदी को बना भी सकता है वहीं इसे तबाह भी कर सकता है.