देहरादून में पटाखे के गोदाम में भीषण आग का वीडियो सामने आया
Sep 25, 2024, 15:51 PM IST
Dehradun Fireworks Factory Fire: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पटाखे के गोदाम में भीषण आग का वीडियो सामने आया है. आग की वजह से गोदाम में रखे पटाखे-बम एक-एक कर जलने लगे. और आसमान में आतिशबाजी जैसा नजारा दिखने लगा. आग की वजह से पूरे इलाके में हाहाकर मच गया. जैसे तैसे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. ये आग आज सुबह 3 बजे ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में लगी.