Delhi Air Pollution: दिल्ली का `दम` कौन घोंट रहा है?

Nov 06, 2023, 19:45 PM IST

दिल्ली में आज सुबह AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार था..यानी WHO की जो लिमिट है, उससे 20 गुना ज़्यादा। प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने एक बार फिर सड़कों पर ऑड-ईवन का ऐलान कर दिया। ये ऑड-ईवन 13 नवंबर से 20 नवंबर तक रहेगा। यानी दिवाली के अगले दिन से शुरू होगा। केजरीवाल सरकार ही ये कॉन्सेप्ट लाई थी। ..ये उसका छठा ऑड-ईवन होगा। इमरजेंसी सर्विस को इसमें छूट रहेगी.. दिल्ली सरकार ने आज आरोप लगाया कि ये प्रदूषण पंजाब की पराली से नहीं बल्कि हरियाणा में जलाई जा रही पराली से और यूपी में चलने वाले जनरेटरों से हो रहा है। बीजेपी कह रही है कि केजरीवाल और उनकी सरकार बहाने बनाने में उस्ताद है...और ऐसी बहानेबाज़ी से वो राजनीति को भी उतना ही प्रदूषित कर रहे हैं जितना दिल्ली को कर रहे हैं।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link