Delhi Air Pollution: प्रदूषण के खिलाफ जंग..`जुगाड़` से जीत लेंगे हम ?
Nov 07, 2023, 02:09 AM IST
अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो हवा में प्रदूषण कितना है ये तो आप महसूस कर ही रहे होंगे. प्रदूषण के साथ-साथ दिल्लीवालों की हवा भी खराब हो रही है...समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर इस दमघोंटू प्रदूषण से कब छुटकारा मिलेगा...जैसे ही दिल्ली-NCR में प्रदूषण का मौसम शुरु होता है..वैसे ही हवा से ज्यादा जहरीली...राजनीति की हवा हो जाती है...और प्रदूषण से लड़ने के बजाय..पड़ोसी राज्यों की सरकारें...एक दूसरे से लड़ने लग जाती हैं...प्रदूषण और प्रदूषित पॉलिटिक्स. केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के मौसम में अपने पसंदीदा Odd-Even Formula को भी दीवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से एक हफ्ते के लिए लागू करने की घोषणा कर दी है...