Delhi BJP Breaking: दिल्ली बीजेपी ने Tweet की Raghav Chadha की तस्वीर, लिखा झूठ बोले कौआ काटे
Jul 26, 2023, 14:18 PM IST
Delhi BJP Breaking: दिल्ली बीजेपी ने Raghav Chadha की तस्वीर Tweet की है, जिसमें एक कौआ के उनके सिर पर हमला करते हुए दिखाया गया है। तस्वीर को कौआ के हमले के बार परेशान होते भी दिख रहे है, इस तस्वीर के साथ बीजेपी ने लिखा कि झूठ बोले कौआ लिखा झूठ बोले कौआ काटे, आज तक सुना था आज देख भी लिया।