Delhi BJP को आज मिलेगा नया दफ्तर, जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास | BJP New Office | JP Nadda
Jun 09, 2023, 09:43 AM IST
BJP New Office: करीब 36 साल के बाद दिल्ली बीजेपी को नया दफ्तर मिलने का आगाज होने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डानए दफ्तर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. नड्डा पॉकेट 5 डीडीयू मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के नए भवन निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे.