Delhi Brijpuri Murder Case: मोहम्मद जैद ने राहुल पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, आरोपी फरार!
Jun 25, 2023, 11:27 AM IST
दिल्ली के दयालपुर से दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के बृजपुरी इलाके में मोहम्मद जैद ने कथित रूप से दो भाइयों से कहासुनी के बाद राहुल को चाकू मार दिया और इस झड़प में सोनू भी घायल हो गया.