Delhi Budget 2024: महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान
सोनम Mar 05, 2024, 17:10 PM IST Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्तमंत्री आतिशि मार्लेना ने केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. वित्तमंत्री अतिशि मार्लेना ने 76 हजार करोड़ के बजट में फ्री बिजली पानी समेत महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपये देने का ऐलान किया था. 18 साल से ज्यादा की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. ऐसे में जानें दिल्ली में महिलाओं को कब से 1000 रुपये मिलने लग जाएंगे. साथ ही आतिशी मार्लेना ने बताया कि, दिल्ली में कितनी महिलाओं को हजार रुपये दिए जाएंगे.