Delhi Floods Update: बाढ़ पर मुख्य सचिव Naresh Kumar के निर्देश, IAS, DANICS अफसर संभाले इंतज़ाम
Jul 16, 2023, 09:40 AM IST
Delhi Floods Update: दिल्ली में मॉनसून की भारी बारिश के बीच हथिनी कुंड डैम का पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी के जलस्तर में भारी ऊफान देखने को मिला। जिस कारण आस पास के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बाढ़ के हालात पर IAS, DANICS के अफसरों को निर्देश दिए हैं।