CM अरविंद केजरीवाल ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दायर की जमानत अर्ज़ी
Kejriwal Bail Extension Plea in Rouse Avenue Court: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की है। कल यानि बुद्धवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा था। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की ज़मानत बढ़ाने वाली अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। SC रजिस्ट्री की ओर से कहा गया कि केजरीवाल चाहे तो ज़मानत के लिए निचली अदालत जा सकते है। जिसके बाद केजरीवाल ने आज बड़ा कदम उठाया है।