बिभव कुमार की जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई जारी
विभव कुमार की जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई शुरू. स्वाति मालीवाल की दिल्ली सीएम हाउस में मारपीट के मामले में बिभव कुमार को लेकर सुनवाई की जा रही है। इस दौरान बिभव के वकील ने बड़ी दलील रखी है। बिभव के वकील ने कहा, 'स्वाति मालीवाल को सिक्योरिटी स्टाफ ने बाहर इतंजार करने को कहा था पर वो सिक्योरिटी ज़ोन को पार कर अंदर घुस आई। सिक्योरिटी स्टाफ ने भी अपने बयान में कहा है कि मैडम ने मुझसे कहा कि 'आप सांसद को बाहर इतंज़ार कराओगे''। क्या एक सांसद होने के नाते आपको कुछ भी करने का लाइसेंस मिल जाता है ! उन्हें सीएम आवास पर किसी ने नहीं बुलाया था। जाहिर है, वो एक सोची समझी प्लानिंग के तहत उस दिन वहां पहुंची थी। वो उस दिन सिक्योरिटी स्टाफ से बार बार बिभव के बारे में भी पूछ रही थी।