Aapka Sawal: कोर्ट में ED या केजरीवाल कौन सही है?
सोनम Apr 10, 2024, 02:30 AM IST दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सौ प्रतिशत जायज करार दे दिया है । शराब घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली जो याचिका केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई थी..वो खारिज हो गई । और सिर्फ खारिज ही नहीं हुई..बल्कि दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए CM केजरीवाल की दलीलों को भी नकार दिया । दिल्ली हाईकोर्ट ने आज जो टिप्पणियां की हैं. वो CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा Setback हैं.