Delhi Congress Protest: दिल्ली- कांग्रेस दफ्तर के अंदर नारेबाजी
सोनम Apr 22, 2024, 18:54 PM IST Delhi Congress Protest: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस की अंदरुनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज को लेकर भी पार्टी के अंदर विरोध तेज हो गया है. उदित राज को तो अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है. आज कांग्रेस नेता पार्टी दफ्तर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तो वहीं बाहर कार्यकर्ताओं का एक गुट नारेबाजी करते हुए उदित राज की उम्मीदवारी का विरोध कर रहा था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए और नारेबाजी करने लगे.