Delhi Connaught Place: दिल्ली- कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिलने पर मचा हड़कप
सोनम May 06, 2024, 08:54 AM IST Delhi Connaught Place: दिल्ली के कनॉट प्लेस के N ब्लॉक में लावारिस बैग मिलने पर मचा हड़कप। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।